डोईवाला में जनसेवा को समर्पित हुआ मोक्ष वाहन।।
डोईवाला में जनसेवा को समर्पित हुआ मोक्ष वाहन।।
विशेष संवाददाता : ज्योति यादव
दिनांक ; 15/09/25
नगर पालिका अध्यक्ष ने सौंपी चाबी, अब क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा।।
डोईवाला। क्षेत्र के जागरूक लोगों के सामूहिक सहयोग से तैयार किया गया मोक्ष वाहन रविवार को जनसेवा के लिए सौंपा गया। वाहन का संचालन श्री हंस कालूसिद्ध बाबा जी गौशाला ट्रस्ट करेगा, जिससे अब पार्थिव शरीर को मोक्षधाम तक ले जाने की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वाहन संचालनकर्ताओं को चाबी सौंपी और कहा कि यह कार्य जनकल्याण का बड़ा उदाहरण है।
समाजसेवी राजन गोयल ने बताया कि इस वाहन की व्यवस्था पूरी तरह सामूहिक सहयोग से संभव हो पाई है। वहीं, गौशाला अध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने कहा कि पितृ पक्ष के अवसर पर किया गया यह कार्य समाजहित की दिशा में बड़ा कदम है और अब लोगों को अन्य क्षेत्रों से ऐसे वाहन मंगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर राजकुमार पुंडीर, गगन गोयल, बचन सिंह चौहान, शशि गोस्वामी, रवि नकोटी, रेशल रॉय, ईश्वर रौथाण, दिनेश त्रिपाठी, कुलदीप शाही, भारत नेगी, विकास केंतुरा, देवेंद्र सेमल्टी, भारत भूषण कौशल, हिमांशु राणा, रविंद्र जयाडा, विपुल गोयल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Report
newsharidwar.com

































































































































































































































































