भर्थना पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।।
भर्थना पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।।
विशेष सवाददाता : विजय यादव
दिनांक : 15/09/25
इटावा। जनपद इटावा की भर्थना पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा कर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के आभूषण बेचकर अर्जित 2 लाख 10 हजार रुपये नकद, एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस सफलता को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण एवं टप्पेबाजी/छिनैती जैसी वारदातों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। थाना भर्थना पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो व्यक्ति कृष्णानगर चौराहे के समीप तुरैया पुल जाने वाले मार्ग पर एक तिराहे पर खड़े हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान राजा पुत्र स्व. श्रीकृष्ण और रंजीत प्रताप पुत्र श्रीकृष्ण कुमार के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब उनसे हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।
कड़ी पूछताछ में दोनों ने हाल ही में की गई टप्पेबाजी की दो घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस का मानना है कि इन अभियुक्तों के गिरोह के अन्य सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।
इस सराहनीय कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह और उपनिरीक्षक भगवान सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की पीठ थपथपाई और आमजन को भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने भर्थना पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से अपराधियों में खौफ पैदा होगा और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रहेगी।
सभी देशवासी सच्ची और सटीक खबरों के लिए हमें सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें।
👎👎👎👎👎👎👎👎
Www.news haridwar.com
अपने आसपास की खबरों वह विज्ञापनों के लिए संपर्क करें ।
👎👎👎👎
विजय कुमार यादव
9289475922

































































































































































































































































