ईद मिलादुन्नबी पर हरिद्वार में 1300 जूस पेटियों का वितरण, भाईचारे और सेवा का दिया संदेश।।

ईद मिलादुन्नबी पर हरिद्वार में 1300 जूस पेटियों का वितरण, भाईचारे और सेवा का दिया संदेश।।
दिनांक : 10/09/25
विशेष संवाददाता : अभिषेक यादव
हरिद्वार। बहादराबाद
ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर हरिद्वार में ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक विशेष और मार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सलेमपुर चौक स्थित प्रदेश कार्यालय पर सामुदायिक सौहार्द और भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश करते हुए 1300 जूस पेटियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश और जिला पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ईद मिलादुन्नबी का यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद से जोड़कर एक सकारात्मक संदेश दिया गया। जूस पेटियां प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान और आयोजकों के उत्साह ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुस्तफा ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी हम सबको आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की सीख देती है। यह अवसर केवल खुशी मनाने का ही नहीं बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने का भी है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर समाज सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रियाज अहमद ने कहा कि ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कार्यों को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की सेवा करना ही सच्ची इबादत है और ऐसे आयोजन इंसानियत की ताकत को और मजबूत बनाते हैं।
वहीं उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लोगों का मानना था कि जब समाज के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं, तभी वास्तविक भाईचारे की मिसाल कायम होती है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव तौसीफ उर्फ डैनी, सह सचिव पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष जाने आलम, जिला सचिव सोहैल सिमना, जिला महामंत्री जावेद आलम, तौसीफ अहमद, मोहम्मद उमर, गुड्डू पासा, सद्दाम, ओमबीर चौधरी, जुनैद गनी, मोहम्मद नदीम, आलम सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जूस पेटियों का वितरण किया और इस नेक कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर हरिद्वार में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और इंसानियत की सेवा का अद्भुत संदेश भी देकर गया।