मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़।।

मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़।।
दिनांक : 11/09/2025
विशेष संवाददाता : विजय यादव
हरिद्वार। हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 60 नशीले इंजेक्शन और बिक्री से अर्जित नगदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक पुत्र धर्मवीर, निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी, जनपद हरिद्वार (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मेडिकल स्टोर का संचालन करता था और इसी आड़ में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और इस तरह के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
👉 पुलिस ने आमजन से अपील की है कि समाज को नशे से बचाने के लिए इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
रिपोर्ट : न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखण्ड