हरिद्वार में कॉलोनी घोटाला: शुभम सिटी में करोड़ों की ठगी, निवासियों पर अत्याचार, एचआरडीए पर लग रहे हैं गंभीर आरोप।

हरिद्वार में कॉलोनी घोटाला: शुभम सिटी में करोड़ों की ठगी, निवासियों पर अत्याचार, एचआरडीए पर लग रहे हैं गंभीर आरोप।
हरिद्वार।
बहादराबाद क्षेत्र पिरामिड कॉलोनाइजर की शुभम सिटी कॉलोनी में बिल्डर संजीव गुप्ता और उनकी महिला सहयोगी सरोज रावत पर करोड़ों की धोखाधड़ी और खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि दोनों ने कॉलोनी को एचआरडीए और रेरा अप्रूव्ड बताकर मकान और प्लॉट बेचे, जबकि रेरा द्वारा पहले ही प्रोजेक्ट पर रोक लगाई जा चुकी थी।
निवासियों पर दबाव और धमकियाँ
कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब-जब वे मूलभूत सुविधाओं की माँग करते हैं, तब-तब सरोज रावत और संजीव गुप्ता उन्हें डराने-धमकाने और झूठे मुकदमों में फँसाने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में रिटायर्ड आर्मी प्रमोद चौधरी ने जब पानी, नाली और रोशनी जैसी सुविधाओं पर सवाल उठाया तो सरोज रावत उनके घर पहुँचकर धमकी देने लगीं और उन्हें थप्पड़ मारने की बात तक कही।
पुराने घोटालों से भी जुड़े तार
स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि संजीव गुप्ता और सरोज रावत का नाम पहले भी ऑक्टागन बिल्डर्स घोटाले में सामने आ चुका है, जिसकी जाँच एसआईटी कर रही है। लोगों का कहना है कि इनके गुर्गे मनीष सैनी के साथ मिलकर ये परिवारों को कॉलोनी छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
कॉलोनी में न सड़क है, न सीवर, न नाली, न बिजली। बच्चे महीनों से विद्यालय नहीं जा पा रहे क्योंकि मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है। अभिभावकों का कहना है कि अब उनका सब्र टूट चुका है।
प्रशासनिक नोटिस और कार्रवाई
जनवरी 2025 में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिष मिश्रा ने स्वयं कॉलोनी का निरीक्षण कर इसे पूर्णतः अवैध घोषित किया था। एचआरडीए ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि यह कॉलोनी 143 पास भी नहीं है और यहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण वैध नहीं है।
इसके बावजूद कॉलोनी में दर्जनों मकानों का निर्माण धड़ल्ले से जारी है। लोगों ने गंभीर सवाल उठाए कि जब दोस्तीकरण (Demolition) आदेश जारी हैं, तो निर्माण कार्य कैसे चल रहा है? कहीं न कहीं प्राधिकरण की मिलीभगत और संरक्षण की बात सामने आ रही है।
पुलिस संरक्षण के आरोप
निवासियों ने आरोप लगाया कि शांतरशाह चौकी -इंस्पेक्टर करण सिंह चौहान को सरोज रावत ने संरक्षण दिया है। कहा जा रहा है कि चौहान कॉलोनी में ही बिना किराए रह रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने माँग की है कि इस पर तत्काल विभागीय जाँच बैठाई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई हो।
बढ़ता जन आक्रोश
रिटायर्ड आर्मी प्रमोद चौधरी और अन्य निवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार प्रशासन से अपील की है कि तुरंत इस घोटाले का संज्ञान लिया जाए, दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए और पीड़ित परिवारों को राहत दी जाए।
लोगों ने साफ कहा कि यदि जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।