September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Chief minister #Congress #DM #Haridwar #Lifestyle #People #PM yojana #Police #politics #Tech news #कार्यवाही #प्रशाशन #भाजपा #रानीपुर विधानसभा

हरिद्वार: सुल्तानपुर माजरी के देवपुरम कॉलोनी में जलभराव से जीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग।।

हरिद्वार: सुल्तानपुर माजरी के देवपुरम कॉलोनी में जलभराव से जीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग।।

संवाददाता : अभिषेक कुमार

दिनांक : 08/09/2025

 

हरिद्वार/बहादराबाद ब्लॉक। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर माजरी के ग्राम देवपुरम कॉलोनी में कई महीनों से जलभराव की समस्या ने कॉलोनीवासियों का जीवन संकट में डाल दिया है। कॉलोनी के कई हिस्सों में गंदा पानी जमा होने से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। दुर्गंध, मच्छरों का बढ़ता प्रकोप और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे कॉलोनीवासियों का स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है।

 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बैरियर नंबर 6 काली गेट से सिडकल बायपास को जोड़ने वाले मार्ग के पास जलभराव की स्थिति विकट हो गई है। कई महीनों से जमा पानी मकानों की नींव को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे संरचनात्मक खतरा भी उत्पन्न हो गया है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत की तरफ़ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

 

कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि बच्चों का घर में रहना कठिन हो गया है। बाहर निकलते ही जलभराव से गुजरना पड़ता है, जिससे गिरने और बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। बुजुर्गों का कहना है कि उन्हें आवश्यक कामों के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई घरों में दीवारें नमी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान से बार-बार गुहार लगा रहे है लेकिन कोई समाधान नहीं दिया जा रहा। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने, नालों की सफाई कराने और अस्थायी राहत देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन और धरना देने को मजबूर होंगे।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक जलभराव रहने से मलेरिया, डेंगू और त्वचा रोग जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, घरों की नींव कमजोर होकर दुर्घटनाओं की आशंका को जन्म दे सकती है।

 

कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करने और राहत कार्य शुरू करने की अपील की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करता है।

 

कॉलोनी निवासी

संजीव बालियान

हरेंद्र सिंह

दीपक कुमार

मोनू पंडित

विनोद कुमार

संजीव पाल।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *