भीषण सड़क हादसा : दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल।।

भीषण सड़क हादसा : दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल।।
रिपोर्ट – शैलेंद्र कुमार
विकासनगर। हरबर्टपुर क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आमने-सामने से तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बाइकों पर कुल पांच युवक सवार थे। हादसे में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्राफिक एरा हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश, अंधेरा और तेज रफ्तार इस हादसे की बड़ी वजह बने।
बाइट : सीओ भास्कर लाल शाह