नशे की खेप चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार – SSP हरिद्वार के नेतृत्व में लगातार जारी अभियान।।

नशे की खेप चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार – SSP हरिद्वार के नेतृत्व में लगातार जारी अभियान।।
दिनांक : 7/09/2025
रिपोर्ट: विजय यादव
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जा रहा था।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकिल हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम रूकन्दी सराय तुरतीपुरा, कोतवाली रूकन्दी सराय, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 04 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। साथ ही उसके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार (नम्बर UP14BW9733) भी जब्त की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजे की यह खेप हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। हालांकि पुलिस अभी इस बात की गहन जांच कर रही है कि यह खेप कहां और किसे दी जानी थी तथा इसके पीछे और कौन लोग जुड़े हुए हैं।
हरिद्वार पुलिस ने इस सफलता को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। SSP अजय सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। नशा समाज और भविष्य दोनों को बर्बाद करता है, ऐसे में पुलिस की प्राथमिकता है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि कहीं पर नशे का अवैध कारोबार होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गांजा तस्करी से जुड़े नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है ताकि इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
हरिद्वार पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और नशा तस्करी करने वालों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जाएगा।
विशेष संवाददाता : न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखण्ड