September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Congress #Dehradun #Events #Feature #Haridwar #Lifestyle #People #politics #Tech news #प्रशाशन #सुरक्षा

विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान को मिली गति, हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस को नए सिरे से संवारने की पहल।।

विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान को मिली गति, हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस को नए सिरे से संवारने की पहल।।

 

विशेष संवाददाता : विजय यादव 

दिनांक : 07/09/2025

 

ज्वालापुर । हरिद्वार

कांग्रेस पार्टी ने संगठन को नई दिशा देने के लिए संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को हरिद्वार ग्रामीण में विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के नेतृत्व और सक्रिय सहयोग से विशेष गति मिल रही है। रविवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भविष्य अब एकजुटता और स्वच्छ राजनीति से ही मजबूत होगा।

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करने के इस अवसर को हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझे और कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने में सक्रिय भूमिका निभाए। रवि बहादुर ने साफ कहा कि गुटबाजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाएगा।

 

बैठक में शामिल हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के आब्जर्वर श्री रुद्राराजू, जोत सिंह और राजपाल बिष्ट ने बताया कि अभियान के तहत बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी और इन्हीं सुझावों के आधार पर हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा होगी। रुद्राराजू ने कहा कि वे आगामी दिनों तक हरिद्वार में रहकर कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से फीडबैक लेंगे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रवि बहादुर के साथ मंच पर हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी किरणपाल वाल्मीकि, पूनम भगत, कारी शहजाद, मंसूर प्रधान, डॉ. नेपाल, अशोक सैनी, बीर सिंह सैनी, महेन्द्र सैनी, अर्जुन सैनी, तनवीर कुरैशी, नीरज चौहान, प्रवीण चौहान, प्रधान मांगेराम, प्रधान राव सुहैल, हारून पारश, राहुल सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के नेतृत्व और संगठन सृजन अभियान की पहल से कांग्रेस को न केवल जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी बल्कि आने वाले चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और विश्वास भी पैदा होगा।

 

रिपोर्ट: न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखण्ड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *