डोईवाला में ट्यूबवेल निर्माण का शिलान्यास, जल्द मिलेगी सुचारू पेयजल आपूर्ति।।

डोईवाला में ट्यूबवेल निर्माण का शिलान्यास, जल्द मिलेगी सुचारू पेयजल आपूर्ति।।
डोईवाला। देहरादून
रिपोर्ट: ज्योति यादव
दिनांक : 06/09/25
डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से बनी पेयजल समस्या अब समाप्त होने जा रही है। शनिवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने तेलीवाला कुआं मैदान में प्रस्तावित ट्यूबवेल का शिलान्यास कर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर विधिवत आधारशिला रखी।
विधायक गैरोला ने कहा कि सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि डोईवाला और आसपास के इलाकों में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। लोगों को पर्याप्त और सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ट्यूबवेल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद हजारों की आबादी को राहत मिलेगी।
नगर पालिका सभासद रियासत अली मोंटी ने बताया कि नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक में उन्होंने इस ट्यूबवेल प्रस्ताव को रखा था, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास होने के साथ ही कार्य शुरू हो गया है। इससे लोगों को न केवल पेयजल की सुविधा मिलेगी बल्कि अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रयास जारी रहेंगे।
जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने जानकारी दी कि ट्यूबवेल के निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी। अगले दो महीनों में कार्य पूरा कर इसे नई लाइनों से जोड़ा जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के घर-घर तक स्वच्छ और सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद सुंदर लोधी, सभासद सुरेश सैनी, डॉक्टर सादिक अली, जाहिद अंजुम, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक और इलियास अली समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने विधायक गैरोला और नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा।
स्थानीय निवासियों ने भी उम्मीद जताई कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद उन्हें अब पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।