September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Events #Feature #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #Police #politics #Tech news #world #Yatra

सलेमपुर में गणेश विसर्जन यात्रा, श्रद्धा और उमंग का संगम।।

सलेमपुर में गणेश विसर्जन यात्रा, श्रद्धा और उमंग का संगम।।

दिनांक : 06/09/25

विशेष संवाददाता : अभिषेक 

 

बहादराबाद। हरिद्वार

भक्ति, उल्लास और संस्कृति का अद्भुत संगम सलेमपुर में उस समय देखने को मिला जब अंशु मोबाइल सेंटर के मालिक विक्की गिरी और उनके परिवार द्वारा गणेश विसर्जन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र का माहौल गणेशमय कर दिया।

 

शोभायात्रा सलेमपुर चौक से प्रारंभ होकर भाईचारा रेस्टोरेंट तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में आस-पड़ोस के लोग इस यात्रा में शामिल हुए। सभी श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया और जय गणेश के नारों के साथ भक्ति में लीन दिखे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी ने यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे विशेष बना दिया।

 

यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और भजन-कीर्तन ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बच्चों ने छोटे-छोटे झांकियों के रूप में भगवान गणेश की लीलाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद और शीतल जल भी वितरित किया गया।

 

अंशु गिरी और उनके परिवार ने बताया कि गणेश उत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में एकता, भाईचारा और संस्कारों को जीवित रखने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरे क्षेत्र की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि सच्ची भक्ति लोगों को जोड़ने का कार्य करती है।

यात्रा के समापन पर भाईचारा रेस्टोरेंट पर विधिवत पूजा और मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया। लोगों की आंखें जहां बप्पा से बिछड़ने के कारण नम हुईं, वहीं अगले वर्ष पुनः ‘गणपति बप्पा मोरया, अग्ले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे गूंज उठे।

गणेश विसर्जन का यह दृश्य हर किसी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की मिसाल भी पेश कर गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *