उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिपोर्ट सौंपने लखनऊ पहुंचे अरविंद यादव, अखिलेश यादव ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, शीघ्र करेंगे उत्तराखंड दौरा।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिपोर्ट सौंपने लखनऊ पहुंचे अरविंद यादव, अखिलेश यादव ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, शीघ्र करेंगे उत्तराखंड दौरा।
विशेष सवाददाता : विजय यादव
दिनांक: 04/09/2025
खबर :
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुरुवार को पार्टी कार्यालय लखनऊ में समाजवादी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अरविंद यादव ने हाल ही में उत्तराखंड में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी।
बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने यह विश्वास जताया है कि अब वहां समाजवादी पार्टी वैचारिक विकल्प के रूप में उभर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही जनता की समस्याओं का वास्तविक समाधान है। उत्तराखंड जैसे राज्य में बेरोजगारी, पलायन और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर समाजवादी पार्टी ठोस विकल्प पेश कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी ऐलान किया कि वे स्वयं शीघ्र ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे और वहां पार्टी संगठन की गतिविधियों का जायजा लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देंगे। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव को विशेष रूप से विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर अरविंद यादव ने अखिलेश यादव को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड की युवा पीढ़ी समाजवादी विचारधारा से तेजी से जुड़ रही है। पंचायत चुनाव के नतीजों से यह स्पष्ट है कि पार्टी ने गांव-गांव तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता समाजवादी पार्टी को एक बड़े विकल्प के रूप में स्वीकार करेगी।
बैठक में अरविंद दिवाकर और अतुल शर्मा भी मौजूद रहे।