ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।।
ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।।

कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 02/09/2025
संवाददाता : विजय यादव
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार ज्वालापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए NDPS एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की लगातार की जा रही सतर्कता और सघन अभियान का परिणाम है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पूर्व में ही सभी थानाध्यक्षों एवं प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए थे कि जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। इन आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने लगातार वांछित अपराधियों के ठिकानों, रिश्तेदारों एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी।
इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 01/09/2025 को पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 351/2025 धारा 8/21/29 NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र निसार निवासी ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को उसके ही ठिकाने से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की गई तथा कानूनी औपचारिकताओं की पूर्ति कर उसे आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पुलिस जनपद में नशे के अवैध कारोबार और अपराधियों के खिलाफ गंभीरता से अभियान चला रही है। लगातार दबिश और गुप्त सूचनाओं के आधार पर हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में भय और कानून-व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: फिरोज पुत्र निसार
निवासी: ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक नवीन नेगी
2. कांस्टेबल मनोज डोभाल
3. कांस्टेबल नरेंद्र राणा
4. कांस्टेबल नवीन छेत्री
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नशे के अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।।

































































































































































































































































