September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Boycott #Candidates #Chief minister #Congress #Dehradun #DM #Ganga #Haridwar #Indian army #Lifestyle #People #PM yojana #Police #politics #Tech news #Yatra #प्रशाशन #सुरक्षा

विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया….

विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया….

संवाददाता : विजय यादव

लोकेशन : हरिद्वार

ज्वालापुर ।। विधानसभा के ग्राम हरिपुर टोगिया में विधायक निधि से बने लगभग 6 लाख रुपये की लागत से बने अम्बेडकर चौक का सौदर्यकरण किया ग्राम मानुबॉस में दरगाह परिषर में एक मुसाफिर कमरे का शुभारंभ किया जिसकी लागत 11 लाख रुपए की और ग्राम राजपुर में 40 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़को का उद्धघाटन किया विधायक इंजी रवि बहादुर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में हैं ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर ने विधानसभा के ग्राम राजपुर में बनने वाली सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं। उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े मिन्नीलाल प्रधान कमलजीत सिंह प्रधान डॉ जसवंत सिंह अशोक सैनी शुभम प्रधान भूरा आरिफ आबिद प्रधान शहजाद महरूफ सलमानी सचिन चौधरी सुशील प्रधान मिथुन राठौड़ जाहिद सुमित मोहित सनव्वर रब्बन अली रहीश अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *