September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Boycott #Chief minister #Crime #DM #Education #Haridwar #Lifestyle #People #Police #politics #Tech news #कार्यवाही #पुलिस

ऑपरेशन ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत ज्वालापुर अंबेडकर नगर में पुलिस ने आयोजित किया चौपाल कार्यक्रम।।

ऑपरेशन ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत ज्वालापुर अंबेडकर नगर में पुलिस ने आयोजित किया चौपाल कार्यक्रम।।

दिनांक: 30/08/2025

रिपोर्ट: विजय यादव

हरिद्वार। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत पुलिस लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चौकी प्रभारी नवीन नेगी एवं उप निरीक्षक सोनम रावत ने किया।

चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, नवयुवक, महिलाएं एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को अवैध मादक पदार्थों के सेवन और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब करता है बल्कि परिवार और समाज के लिए भी एक गंभीर खतरा बन जाता है।

पुलिस टीम ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबारियों की मदद करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चौपाल में मौजूद नागरिकों से नशा बेचने या करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाने का आह्वान किया गया।

इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपने बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड किसी से साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

चौपाल में कालनेमी यानी ढोंगी बाबाओं से सावधान रहने की अपील भी की गई। पुलिस ने कहा कि ऐसे लोग भोले-भाले लोगों की आस्था का फायदा उठाकर ठगी करते हैं, इसलिए उनसे दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

चर्चा के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। लोगों ने अंबेडकर नगर एवं सुभाष नगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा युवाओं के लिए नशा मुक्ति से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वे नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे। चौपाल कार्यक्रम में चेतक पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का संदेश दिया।

यह चौपाल कार्यक्रम नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *