सिख परिवार की अनूठी पहल, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए बच्चों के जन्म दिवस पर किया वृक्षारोपण…

लोकेशन – डोईवाला
रिपोर्टर – ज्योती यादव
स्लग – सिख परिवार की अनूठी पहल, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए बच्चों के जन्म दिवस पर किया वृक्षारोपण…
.
एंकर – डोईवाला के एक सिख परिवार ने अनोखी पहल शुरू करके क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए मिसाल बनने का कार्य किया है,अपने दो जुड़वा बच्चों के दूसरे जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की सरकार की मुहिम को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजकल के कल्चर में लोग केक काट कर व डीजे की धुन पर थिरकते हुए अपना जन्मदिन मनाते हैं तो वहीं अगर बच्चों के जन्म के वक्त से ही हर वर्ष उनके जन्मदिन पर वृक्ष लगाए तो बच्चों की परवरिश के साथ-साथ उन वृक्षों की परवरिश भी बच्चों की तरह होगी।
बता दे बच्चों की मां दिल्ली में भारतीय सेना में मेजर पद पर कार्यरत चरण सिंह कौर जहां देश की सेवा भारतीय सेना में रहकर कर रही है तो वहीं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की मुहिम का पाठ पढ़ाते हुए उनके जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करवाती हैं।
आम आदमी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष व बच्चों के नाना प्यार सिंह ने कहा कि जहां बेटी देश की सेवा कर रही है वहीं उनके जुड़वा बच्चे अपने हर जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने छोटे-छोटे कदम बढ़ा रहे हैं, कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना पड़ेगा इसीलिए प्रकृति के पांच मुख्य साधन जल, जीवन, जंगल, जमीन और जलवायु को प्रदूषित होने से बचना होगा तभी हम लोग इस अमूल्य पृथ्वी को आने वाली पीढियो के लिए संभाल कर रख सकते हैं।
पिछले वर्ष इन बच्चों के जन्मदिवस पर 101 पेड़ लगाए गए थे तो वही इस बार 105 पेड़ों का रोपण धर्मूचक वन रेंज में किया गया।
बाइट – प्यार सिंह डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी
बाइट–हरविंदर सिंग(बच्चों के पिता)