Uttarakhand,भारी बारिश का कहर : उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद।।

📰 भारी बारिश का कहर : उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद।।
🔸 मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील।
हरिद्वार, 29 अगस्त।
उत्तराखंड में मानसून ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके बाद हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एहतियात के तौर पर जनपद के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जरूरत हो तो विद्यालय प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं।
🌧️ तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की बुलेटिन के अनुसार, 29 अगस्त की सुबह 6:13 बजे से 9:08 बजे तक के अगले तीन घंटों में हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
सूचना में कहा गया कि सोनप्रयाग, केदारनाथ, श्रीनगर, जानकीचट्टी, लक्सर, रुड़की, भोगपुर, हल्द्वानी, खटीमा, सितारगंज और लोहाघाट समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली कड़कने, तेज हवाओं और कहीं-कहीं बहुत तीव्र वर्षा के आसार हैं।
📢 जिलाधिकारी की अपील
डीएम मयूर दीक्षित ने जनता से अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें।
भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन व मलबा गिरने की संभावना है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव और यातायात अवरुद्ध होने जैसी स्थिति बन सकती है।
🚨 प्रशासन सतर्क, राहत दल तैयार
अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में आपदा प्रबंधन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है।
नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत-बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इसलिए लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी।