पंडालों में विराजने लगे गणपति, बाजारों में हो रही रौनक

ज्योती यादव डोईवाला
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पंडालों में गणपति जी विराजमान होने लगे हैं जिससे नगर और ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण धर्ममय नजर आने लगा है तो बाजारों में जाकर भगवान गणपति की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं ।
लाल थप्पड़ से आए श्रद्धालुओं आकांक्षा ने बताया कि आज वह गणराज को अपने साथ लेने पहुंचे हैं कहा कि अपने क्षेत्र में पांडाल लगाकर भगवान गणेश की स्थापना अर्चन कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
सप्ताह भर विभिन्न धार्मिक गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा वहीं दूसरी और ऋषिकेश रोड पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं ताकि श्रद्धालु भगवान को विराजित कर सके मूर्तिकार विद्या ने बताया कि 500 प्रतिमाएं बनाई गई थी उसे सभी श्रद्धालु लेकर जा रहे हैं,साथ ही मांग होने पर कुछ बुधवार को बुकिंग होने वाली प्रतिमाएं श्रद्धालु लेकर जाएंगे बाजारों में भी रौनक देखने को मिली,लोग बाजारों से प्रशाद के अलावा भगवान गणपति जी के वस्त्र की खरीदारी करने के लिए पहुंचे और प्रतिदिन होने वाली पूजन अर्चना के लिए सामग्री की खरीदारी करने लगे हैं।