September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कैंपस ने ज्वालापुर में लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर, 210 से अधिक छात्र-छात्राओं व मरीजों को मिला लाभ

रिपोर्ट- विजय यादव

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कैंपस हरिद्वार द्वारा आज ज्वालापुर स्थित पाइन क्रेस्ट स्कूल में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण एवं योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा, योग व संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना रहा।

शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शल्य तंत्र विभाग से डॉ. देवेश शुक्ला, स्वस्थवृत एवं योग विभाग से डॉ. सौरभ सिंह यादव, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. वर्णिका घिल्डियाल, डॉ. पुष्पा पटेल, डॉ. जतिन, डॉ. आरती एवं डॉ. अक्षय बिरला ने सक्रिय भागीदारी करते हुए मरीजों व छात्र-छात्राओं का उपचार किया। शिविर में शल्य तंत्र, शलाक्य तंत्र, कायचिकित्सा, स्वस्थवृत एवं योग, बालरोग तथा स्त्रीरोग विभाग के चिकित्सकों की संयुक्त भागीदारी रही।

स्वस्थवृत एवं योग विभाग के अंतर्गत योग प्रशिक्षक रोहित वर्मा ने विद्यार्थियों को आवश्यक योगासन सिखाए और उन्हें स्वास्थ्यवर्धक एवं संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास और संतुलित भोजन स्वस्थ जीवन की कुंजी है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लगभग 210 छात्र-छात्राओं एवं अन्य मरीजों को मिला। चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक परामर्श और औषधियां प्रदान कीं। कैंप में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।

शिविर की सफलता में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कैंपस के परिसर निदेशक डॉ. गिरिराज गर्ग एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने शिविर का निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों और आयोजकों को प्रोत्साहित किया।

आयोजन से जुड़े चिकित्सकों ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं क्योंकि इससे लोगों को समय रहते स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उनका समाधान मिल पाता है। शिविर के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं और मरीजों ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

इस प्रकार पाइन क्रेस्ट स्कूल ज्वालापुर में आयोजित यह विशाल स्वास्थ्य शिविर आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कैंपस की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का एक सफल उदाहरण बनकर सामने आया।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कैंपस ने ज्वालापुर में लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर, 210 से अधिक छात्र-छात्राओं व मरीजों को मिला लाभ

Piran Kaliyar police nab four men for

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *