पिरान कलियर पुलिस ने सुनसान स्कूल में महिला से गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार,रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक 35 वर्षीय महिला के साथ चार युवकों ने सुनसान सरकारी स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला को झांसा देकर उसका परिचित पिरान कलियर घुमाने के बहाने ले गया था। शराब पिलाने के बाद उसने अपने साथियों को बुलाया और फिर बारी-बारी से महिला से दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर महिला ने पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्काल मेडिकल जांच कराई जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई। चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
थाना पिरान कलियर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपी—अनीस अहमद, हिमांशु सैनी, रजत जगपाल और नीरज सतपाल—को पकड़ लिया गया है। पीड़िता हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में सुरक्षित है।