September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #People #politics #Proceeding #Tech news #world

महाविद्यालय में एमएससी-एमकॉम कक्षाओं व सीवर लाइन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन,,,

रिपोर्ट- ज्योती यादव

डोईवाला– पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विशेष तौर पर शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू कराने तथा डोईवाला नगर में सीवर लाइन बिछाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ।


पालिकाध्यक्ष नेगी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए देहरादून या ऋषिकेश का रुख करना पड़ता है। यदि स्थानीय महाविद्यालय में ही स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू हो जाएं तो यहां के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नगर में सीवर लाइन का काम पूरा होने से लोगों को गंदगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि शिक्षा और बुनियादी ढांचे की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएं। शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम कक्षाएं संचालित करने और डोईवाला नगर में सीवर लाइन का कार्य आगे बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, सभासद ईश्वर रोथान,सुरेश सैनी पुरुषोत्तम डोभाल, जरनैल सिंह, विनीत कुमार, कमल गोला, सभासद सुरेंद्र लोधी, हिमांशु राणा आदि मौजूद है I

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *