September 12, 2025
# Tags
#Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

हरिद्वार जिला कारागार में स्वतंत्रता दिवस पर संवेदीकरण कार्यक्रम

मानक ब्यूरो देहरादून शाखा, नीलम सिंह और सुनीता त्रिपाठी की विशेष पहल

समाचार:
हरिद्वार, 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा हरिद्वार जिला कारागार में 15 अगस्त को कैदियों के लिए एक विशेष संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर जिला कारागार प्रशासन से मनोज कुमार आर्या, वरिष्ठ अधीक्षक; विकास चन्द्रा, प्रभारी जेलर; प्रमोद दानू, उप जेलर और आर.सी. गैरोला, मुख्य फार्मासिस्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने संदेश प्रेषित कर जिला कारागार हरिद्वार को 79वें स्वतंत्रता दिवस और इस विशेष कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं।

संयुक्त निदेशक एवं वैज्ञानिक ‘डी’ नीलम सिंह, मानक संवर्धन अधिकारी सुनीता त्रिपाठी और संसाधन व्यक्ति बिशन सिंह रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कैदियों को मानकों के महत्व, गुणवत्ता नियंत्रण, हॉलमार्किंग और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना को प्रोत्साहित करने वाले संदेश साझा किए गए। कैदियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी प्रेरणादायी बना दिया।

यह संवेदीकरण कार्यक्रम कैदियों के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक साबित हुआ। इससे उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुनः स्थापित होने की दिशा में नई प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा ने जिला कारागार प्रशासन, हरिद्वार का आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *