December 11, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #People #politics #Proceeding #Tech news #world

नगर पालिका कर्मचारियों ने जॉली ग्रांट स्थित अमर शहीद श्री देव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 15 अगस्त के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट- ज्योती यादव डोईवाला

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों ने जॉली ग्रांट स्थित अमर शहीद श्री देव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही क्षेत्र के तमाम स्कूलों में जाकर साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया।

 

नगर पालिका सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत सभी कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया,इस अभियान में, उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और गलियों की सफाई की, कूड़ा उठाया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि यह सफाई अभियान न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाने में मदद करता है, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी पैदा करता है।

सुपरवाइजर तपस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नगर पालिका कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का काम किया। उन्होंने सड़कों, गलियों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से कचरा हटाया और स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों व क्षेत्र के तमाम स्कूलों में जाकर जागरूक किया।
इस अभियान में नगर पालिका कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दिया।

इस दौरान नगर पालिका सुपरवाइजर तपस कांगड़ा,पर्यावरण मित्र सौरभ कुमार, लक्की यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *