September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

स्वतंत्रता दिवस पर ज्वालापुर में देशभक्ति की अनूठी छटा, विधायक रवि बहादुर ने किया ध्वजारोहण।।

रिपोर्ट- विजय यादव

ज्वालापुर। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में धूमधाम और देशभक्ति के उल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर तरफ तिरंगे की शान और देशभक्ति के गीतों की गूंज से वातावरण भावविभोर हो उठा। ग्राम डालुवाला मजबता स्थित इंटर कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां ज्वालापुर विधायक इंजी. रवि बहादुर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा, एकता और समर्पण की भावना प्रकट की। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक ने सभी क्षेत्रवासियों से एकजुट होकर प्रदेश और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, रोजगार और नवाचार के माध्यम से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में हिमांशु बहुगुणा, स्कूल के समस्त पदाधिकारी, क्षेत्रवासी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। विद्यालय प्रांगण में तिरंगे की फहराहट, देशभक्ति गीतों की मधुर धुन और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। बच्चों ने कविताओं, भाषणों और देशभक्ति नृत्यों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

तिरंगे झंडों और देशभक्ति के रंगों से सजा पूरा परिसर मानो भारत माता की जयकार कर रहा था। हर उम्र के लोग हाथों में तिरंगा लिए, चेहरे पर उत्साह और आंखों में गर्व की चमक लिए दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई बांटी गई और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गौरवमयी स्मृतियों को जीवंत करने वाला रहा, बल्कि इसने एक बार फिर सभी को यह याद दिलाया कि जब तक देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना जीवित है, तब तक भारत का तिरंगा यूं ही ऊंचा लहराता रहेगा।

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *