स्वतंत्रता दिवस के मौके पर,रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान….
रिपोर्ट- ज्योती यादव
डोईवाला । एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर बुल्लावाला गांव में देश को आजाद करने में जो शहीद हुए थे उनको याद करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति का यह 10 वा रक्तदान शिविर था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्था के सदस्य परवेज़ अली एवं वसीम अहमद द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। व्यक्तियों से निवेदन किया गया कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए जिससे कि हम दूसरों की जान बचा सके। हम लगातार लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रहे है। स्वतंत्रता दिवस पर हमको देश को आजाद करने में जो वीर बहादुर शहीद हुए थे उनकी याद में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए । समिति के सचिव आसिफ हसन ने बताया कि समिति द्वारा लगातार हर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है क्योंकि रक्त को हम मशीन से नहीं बना सकते है यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकाला जा सकता है।
साथ ही एक मदद ब्लड ग्रुप समिति ने कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने ऐसे रक्तवीरों को सम्मानित किया जो रात दिन किसी भी समय हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान करते है ।रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन, सचिव आसिफ हसन, कोषाध्यक्ष शहदाब हसन, जावेद हसन आफताब शादाब एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के सदस्य परवेज अली, वसीम अहमद सदफ़ अमन लियाकत असलम ख़ान फरमान मोईन अनस सहबान मोहम्मद इमरान जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

































































































































































































































































