निर्वाचन आयोग के खिलाफ हरिद्वार युवा कांग्रेस का हल्ला बोल जटवाड़ा पुल पर पुतला दहन, मुंडन कर पिंडदान; नेताओं ने कहा—लोकतंत्र और संविधान पर मंडरा रहा खतरा

रिपोर्ट- विजय यादव
हरिद्वार। भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ सोमवार को हरिद्वार युवा कांग्रेस महानगर ने जोरदार प्रदर्शन किया। जटवाड़ा पुल पर हुए इस विरोध कार्यक्रम में आयोग का पुतला दहन किया गया, वहीं प्रतीकात्मक विरोध के तहत युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल सोदाई ने सार्वजनिक रूप से मुंडन कर निर्वाचन आयोग का पिंडदान भी किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आयोग की कार्यशैली से देश का लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हालिया कार्रवाइयों से जनता का भरोसा कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने आरोप लगाया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को संघ और आरएसएस के समर्थन से निर्वाचन आयोग खत्म करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में नाकाम साबित हो रहा है।
युवा कांग्रेस के कृत बिरला ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी हमेशा से वोट चोरी कर सत्ता में आई है और जनता के साथ छल किया है। उनका आरोप था कि आयोग इन कृत्यों पर अंकुश लगाने की बजाय चुपचाप तमाशा देख रहा है।
कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
इस मौके पर अत्तर, कृतिक बिरला, अंसारी, शहजाद कुरैशी, नोमान अली, महरूफ सलमानी, सैफ अली, निखिल सौदाई, शहजाद अली, अर्जुन कर्णवाल, शुभम चौहान, सागर, फरमान अली, नदीम अली, जोनी, आसिफ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।