डोईवाला रेलवे रोड,मिल रोड पर लंबे समय से आवारा सांडों से स्थानीय परेशान, दिया ज्ञापन….

रिपोर्ट- ज्योती यादव
डोईवाला रेलवे रोड,मिल रोड बाजार में कई महीनो से आवारा सांडों के हमले से परेशान हैं व्यापारी व स्थानीय लोग, सभासद गौरव मल्होत्रा ने इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि लगभग 3 महीने के अंदर डोईवाला बाजार में 5 से 8 आवारा सांड घूम रहे हैं जो कि राहगीरों पर लगातार हमले कर रहे हैं जिसके कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं आने वाले त्योहार सीजन को देखते हुए गौरव मल्होत्रा सभासद ने कहा कि त्योहार के समय रेलवे रोड एवं मिल रोड पर अत्यधिक भीड़ होती है। उन्होंने नगर पालिका से अनुरोध किया कि आवारा पशुओं को पकड़ा जाए अन्यथा त्योहार के समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है।