August 6, 2025
#Analytics #Blog #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Proceeding #Tech news #world

बादल फटने की त्रासदी पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक, सरकार से राहत-बचाव कार्य तेज करने की मांग

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली, सुक्खी टॉप और हर्षिल घाटी में बादल फटने से हुई भीषण जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा को अत्यंत पीड़ादायक और मानवीय त्रासदी करार दिया है, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई और कई मकान मलबे में तब्दील हो गए।

यादव ने कहा कि इस भयंकर त्रासदी में जनधन की व्यापक क्षति हुई है और पहाड़ी क्षेत्रों में फंसे लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है। मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना कठिन हो गया है, जिससे मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। इस आपदा ने न सिर्फ परिवारों को उजाड़ दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को एक दर्दनाक हादसे की आगोश में ले लिया है।

यादव ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत राहत और बचाव कार्यों को तेज करना चाहिए ताकि पीड़ितों को समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही विस्थापित और प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था शीघ्र की जानी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर सहायता पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *