हरिद्वार में बड़ा हादसा: भीमगोड़ा में पहाड़ी दरकने से रेलवे ट्रैक बाधित, कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड, अफरा-तफरी का माहौल

हरिद्वार में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भीमगोड़ा स्थित काली माता मंदिर और रेलवे टनल के पास मनसा देवी की पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर बना सुरक्षा के लिए लगाया गया लोहे का जाल भी टूट गया। तेज धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
घटना करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। पहाड़ी का भारी मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरा, जिससे हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। रेलवे की तकनीकी टीमों के अनुसार मलबा हटाने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है, जिसके चलते कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है, और कुछ का संचालन प्रभावित हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एहतियातन भीमगोड़ा बैरियर और कांगड़ा घाट के पास बैरिकेडिंग लगाकर आमजन की आवाजाही बंद कर दी गई। आसपास की दुकानों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद करवा दिया गया।
इस हादसे के समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार तीन लोग बाल-बाल बचे। जैसे ही पहाड़ का हिस्सा गिरा, बाइक फिसल गई लेकिन सौभाग्य से तीनों युवक तुरंत उठ गए और मलबा उनके बिलकुल पास गिरा। अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है उनमें 12369/12370 कुंभ एक्सप्रेस, 04318/04317 देहरादून-इंदौर स्पेशल, 12055 जनशताब्दी, 54341 सहारनपुर पैसेंजर, और 54484 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, योगनगरी एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द सुचारु करने के लिए भारी मशीनें मंगाई गई हैं। जब तक मलबा नहीं हटता, देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार और मोतीचूर स्टेशन पर ही रोका जाएगा।
यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे और प्रशासन यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम जारी है।