सीमा सुरक्षा बल का पर्वतारोहण अभियान दल हुआ रवाना

रिपोर्ट- ज्योती यादव डोईवाला
सीमा सुरक्षा बल का हिमाचल प्रदेश और लद्दाख क्षेत्र की 4 6000 मीटर से ऊंची चोटियों का आरोहण करने के लिए अभियान दल शनिवार को डोईवाला स्थित मुख्यालय से रवाना हो गया अभियान का उद्देश्य पर्वतारोहण कौशल और शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ाना है शनिवार को सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण नई दिल्ली के महा निरीक्षक अशोक कुमार ने बीएएएटी डोईवाला से झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि अभियान जहां रोमांच से भरा है वही दल के सदस्य पर्वतों पर व्याप्त कूड़ा कचरा का भी निस्तारण करते चलेंगे यह एक अभिनव पहल के रूप में सामने आ रहा है कहा कि इससे स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण सबसे कठिन खेलों में से एक है जिसमें शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक दृढ़ता का भी होना आवश्यक है अभियान दल का नेतृत्व कर रहे।
एवरेस्ट विजेता लवराज सिंह धर्मशक्तू ने कहा कि आरोहण करना चुनौती भरा होता है लेकिन पर्वतारोही दल पूर्व में प्राप्त प्रशिक्षण के माध्यम से इस चुनौती को आसानी से पार कर लेते हैं उन्होंने अभियान के विभिन्न पड़ाव और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
बीएसएफ के उप कमांडेंट हेमंत कोठियाल ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे अभियान दल संस्थान की ओर से भेजे जा रहे हैं।