पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय पर प्रशासनिक एवं तकनीकी कदाचार के लगाए आरोप…

रिपोर्ट- ज्योती यादव, डोईवाला।
डोईवाला शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ नेता राजकीरण शाह ने प्रशासनिक एवं तकनीकी कदाचार के आरोप लगाते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही कहा कि यह ज्ञापन श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में की गई अनियमितताओं को लेकर है, कहा की परीक्षा विभाग वह हेल्पलाइन नंबर निष्क्रिय, परिणाम में अंक नहीं दर्शाना, पास हुए छात्रों को अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित दिखाना, शिकायत करने पर आरटीई पोर्टल पर उत्तर न मिलाना, छात्र-छात्राएं जब डिग्री के लिए आवेदन करते हैं तो 4 से 5 महीने बीतने के बाद भी कोई उत्तर या डाक से प्रेषित नहीं होना जिससे कि आगे की पढ़ाई, प्रतियोगिताएं, परीक्षाओं या रोजगार में छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसी ही तमाम समस्याओं से छात्र-छात्राओं को हर रोज जूझना पड़ रहा है कहा कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों का भविष्य अंधकार में हो सकता है यदि किसी छात्र ने मानसिक दबाव में आकर कोई गलत कदम उठा लिया तो विश्वविद्यालय इसका जिम्मेदार होगा। चेतावनी देते हुए छात्र संघ नेता ने कहा कि यदि जल्द ही इसका निस्तारण नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।