September 12, 2025
# Tags
#Blog #Business #Chief minister #Congress #CookBook #Dehradun #Dinner #DM #Education #Election #Food #Haridwar #People #politics #Recipes #world #कार्यवाही #सुरक्षा

हरेला पर्व पर सौडा सरोली में हरियाली का संकल्प, पत्रकार यूनियन ‘मीडियाराइट’ के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान

 

📍 देहरादून, 16 जुलाई 2025

हरेला पर्व के पावन अवसर पर देहरादून के सौडा सरोली क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। पत्रकार यूनियन मीडियाराइट के अध्यक्ष अमित सिंह नेगी के नेतृत्व में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में दर्जनों सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्था मैड (MAD) के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

पेड़ लगाओ, जीवन पाओ – पर्यावरण बचाओ, धरती सजाओ” के प्रेरणादायक संदेश के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और भावी पीढ़ियों के लिए हरियाली संजोने का संकल्प लिया गया।

 

इस मौके पर दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ और पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव ने कहा —

> “पेड़ हमारे जीवन की सांसें हैं। शुद्ध वायु से लेकर मौसम संतुलन तक, हर मोर्चे पर वृक्ष प्रकृति के रक्षक हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उन्हें परिवार की तरह संभालें।”

कार्यक्रम में छायादार और फलदार पौधों की विभिन्न प्रजातियाँ रोपी गईं। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामुदायिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण बताया।

कार्यक्रम में मीडियाराइट यूनियन की ओर से वरिष्ठ पत्रकार संजीव वर्मा, कुलदीप सिंह, विकास कुमार, सुभाष गौड़, आशीष रमोला, मोनिका डबराल, तथा अखिल भारतीय विकास परिषद से बीना नेगी, माहेश्वरी, परवीन भारद्वाज, अनुपमा भारद्वाज, बुद्धि सिंह पंवार मौजूद रहे।

 

मैड संस्था की ओर से प्रिंस कपूर, आशीष वर्मा, राहुल रावत, गर्वित अरोड़ा, अम्बर नेगी, अंबिका निषद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

यह आयोजन न केवल हरेला पर्व की परंपरा को पुनर्जीवित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि संगठित और सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है।

➡️ मीडियाराइट की यह पहल आने वाले समय में अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणा बनेगी — कि हर त्योहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्य का अवसर भी हो सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *