दिवंगत किशोरी को सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता-ज्योती यादव डोईवाला
केशवपुरी की दिवंगत किशोरी को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को हाट बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ो लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि किशोरी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।
शुक्रवार को हिंदू संगठनों समेत क्षेत्र के राजनीतिक दलों और तमाम लोग दिवंगत किशोरी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि बीते 4 जुलाई को केशवपुरी बस्ती निवासी 13 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुढ़कावाला सुसवा नदी किनारे बने एक स्क्रीनिंग प्लांट में पुलिस को बरामद हुआ था इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने काफी हंगामा किया था क्षेत्र के लोगों की मांग है कि दिवंगत किशोरी को इंसाफ मिलना चाहिए सभी लोग आसंकित है कि इस मामले में कुछ ना कुछ साजिश जरूर की जा रही है।
क्षेत्र के निवासी समाजसेवी भारत भूषणकौशल ने कहा क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए दोषियों को कड़ी सजा मिली चाहिए।