September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Chief minister #Events #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #PM yojana #politics #Proceeding #Tech news #travel #world #Yatra

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने हरिद्वार से इटावा के लिए उठाई कांवड़,,, अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने की कामना,,

संवाददाता- विजय यादव हरिद्वार

समाजवादी पार्टी की महिला पदाधिकारी सुमन देवी ,समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल गुर्जर व मुन्नू कुमार के नेतृत्व में हरिद्वार से कावड़ गंगाजल लेकर सैफई इटावा तक के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर जिला कार्यालय हरिद्वार पर लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव समाजवादी युव जनसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, पवन उपाध्याय, दीक्षांत शर्मा ,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नासिर राव, धनु ,इसरार अहमद ,प्रिंस यादव, ऊंद्यालय यादव, कामेश्वर सिंह यादव, शिबू कश्यप आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां इस अवसर पर सुमन देवी ने कहा कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर सैफई में माननीय अखिलेश यादव द्वारा बनाए जा रहे शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाएंगे व माननीय मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर भी जाएंगे और माननीय अखिलेश यादव के 2027 में मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रार्थना भी करेंगी । इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव युवजनसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव ने संयुक्त रूप से बयान में कहा की सुमन देवी महिपाल गुर्जर वह मुन्नू कुमार का यह कार्य आस्थावान व साहसिक है युवाओं को उनके इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *