September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Education #Events #Feature #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #Proceeding #Tech news #travel #world #Yatra

रेजांगला रथ कलश यात्रा को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तराखंड में हुई तैयारी बैठक,,,

संवाददाता- विजय यादव

देहरादून। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक 06 जुलाई 2025 को प्रदेश संयोजक इंजीनियर कामेश्वर सिंह यादव के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहीदों की स्मृति में देशभर में आयोजित की जा रही रेजांगला रथ कलश यात्रा के उत्तराखंड में आगमन व तैयारी को लेकर चर्चा करना रहा।

बैठक में बताया गया कि रेजांगला रथ कलश यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए अक्टूबर माह में उत्तराखंड में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देना और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना है। बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रेजांगला रथ कलश यात्रा एक ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए शहीदों के सम्मान को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अभिषेक यादव को सौंपी गई ताकि यात्रा की जानकारी सभी तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। यात्रा के रूट, ठहराव, श्रद्धांजलि स्थल और युवा संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेजांगला रथ कलश यात्रा के दौरान विभिन्न जनपदों में स्वागत कार्यक्रम, श्रद्धांजलि सभाएं और राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को देश की सीमाओं पर अदम्य साहस दिखाने वाले शहीदों की गाथा से प्रेरित करने हेतु विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

बैठक में संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान तेज करने और समाजहित में चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में इंजीनियर कामेश्वर सिंह यादव, आशीष यादव, अभिषेक यादव, हरि यादव, घनश्याम यादव, अनिल यादव,जितेंद्र मंडल, वीरेंद्र यादव, ललित यादव, गुलाब यादव,रवि यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *