कांग्रेस ने उठाए मानसून में पंचायत चुनाव कराने पर सवाल,,,

डोईवाला,,ज्योती यादव
पंचायत चुनावी प्रक्रिया शुरू होने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं कहा की मानसून अवधि में पंचायत चुनाव को करने की प्रक्रिया शुरू करना अव्यावहारिक कदम है कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित ने कहा कि मानसून आ चुका है और ऐसे में चुनाव करना आसान नहीं होगा कहा कि राज्य के सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम सड़के बंद हो चुकी है चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टिया वहां कैसे पहुंचेगी और मतगणना कैसे कराई जाएगी इसको लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा बनी हुई है? उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे पंचायत चुनाव का जो फैसला लिया है उसे आने वाले समय में दिक्कतें बढ़ेगी।
वहीं दूसरी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि विकास के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पंचायत में है जरूरत कहा कि साल भर से प्रशासक पंचायत में काम कर रहे थे जिसको देखते हुए सरकार ने जल्द चुनाव करा कर निर्वाचित प्रतिनिधियों को विकास की जिम्मेदारी देने का काम शुरू किया है उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कोई व्यवधान नहीं पहुंचेगा सरकार सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करके चुनाव संपन्न करावेगी कहा कि विपक्ष का काम केवल आलोचना करना ही है।