September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Candidates #Congress #Dehradun #Events #Feature #Ganga #Lifestyle #People #politics #Proceeding #Tech news #travel #world #प्रशाशन

कांग्रेस ने किया नगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन

डोईवाला,,ज्योती यादव

बुधवार को कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारणी का गठन किया गया इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी का आगे भी कार्यकारिणी का बिस्तार किया जाएगा और शीघ्र ही ब्लॉक और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा कहा कि नए कार्यकारिणी सदस्य में संतोष तोमर और मनोज चमोली कों उपाध्यक्ष मोईन खान और रोहित नेगी को महासचिव रेनू सैनी , हरजीत कौर,जसवंत नेगी ,रविन्द्र जिंगवान ,मनोज नेगी को सचिव संजीव भट्ट को अठुरवाला मंडल अध्यक्ष,चंद्र प्रकाश काला को मंडल उपाध्यक्,आशीष मनवाल को जॉलीग्रांट मंडल अध्यक्ष,वशुन्दरा नैनवाल को वार्ड no 18 का अध्यक्ष,ममता कोठियाल को वार्ड संख्या 17 का अध्यक्ष बनाया गया है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,नगर अध्यक्ष करतार नेगी,रश्मि देवराड़ी,जसवंत सिंह गुसाईं,प्रवीण सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिप्रसाद भट्ट,गंभीर सिंह जयदा,बालू सजवान,राहुल आर्य सोहेल अली,साहिल अली ,शाकिब अली,मुकेश चमोली आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *