भैरव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल

केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान की मौजूदगी में हुई ऐतिहासिक सदस्यता
भूपतवाला स्थित होटल विवेक में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान के नेतृत्व और हरिद्वार महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड क्रांति दल की संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बैठक का प्रमुख आकर्षण रहा भैरव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान का उत्तराखंड क्रांति दल में औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करना। इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने जोरदार स्वागत करते हुए इस निर्णय को पार्टी के लिए नई ऊर्जा का स्रोत बताया।
महानगर महामंत्री रवि जैन, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष प्रेम गिरी, जोगिंदर रावत, संतोष डबराल, उर्मिला, सतवीर, रंजीत राव, सुशील, दीक्षांत, सुरेंद्र कुमार (उपाध्यक्ष) सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बैठक के दौरान संगठन विस्तार, आगामी रणनीति और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क को मजबूत बनाने जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा हुई। मोहित चौहान के शामिल होने से संगठन को न सिर्फ जनाधार में मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को भी दल के प्रति नया आकर्षण मिलेगा।