September 12, 2025
# Tags
#Boycott #Breakfast #Business #CookBook #Crime #Dehradun #DM #Education #Fashion #Feature #Food #Lifestyle #People #Plane crash #PM yojana #politics #Sadhu sant #School #Tech news #travel #Yatra #कलियर #कार्यवाही #रानीपुर विधानसभा #रुड़की

अमृत महाअभियान” के अंतर्गत शहरी पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला आयोजित

श्री संस्कृति सोसायटी के शहरी वन मॉडल को मिली सराहना

 

एसीएस संजय शुक्ला।

भोपाल, 13 जून 2026।

रविन्द्र भवन में आज ‘अमृत महाअभियान’ के तहत शहरी पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगरीय विकास से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठन और नागरिकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर श्री संस्कृति सोसायटी द्वारा शहरी वन (Urban Forest) की अवधारणा को जीवंत करते हुए इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं सेल्फी प्वाइंट की भव्य प्रस्तुति की गई, जिसे आमजन और अधिकारियों ने खूब सराहा।

 

 

सोसायटी के वन विशेषज्ञ डॉ. पंकज भारती ने उपस्थित लोगों को शहरी वन की अवधारणा, उसके लाभ और कार्यान्वयन प्रक्रिया से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि एसबीआई के सहयोग से सोसायटी ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कपड़े के थैले भी आमजन को वितरित किए।

कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्रालय के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे, अतिरिक्त आयुक्त श्री कैलाश वानखेड़े, इंदौर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम् वर्मा, भोपाल नगर निगम आयुक्त श्री हरि नारायण, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर श्री कैलाश वानखेड़े ने कहा, “इस बार विभाग सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इनकी सख्त मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि हर पौधा एक पेड़ बन सके।” वहीं इंदौर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम् वर्मा ने श्री संस्कृति सोसायटी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, उनके इंटरप्रिटेशन सेंटर की विशेष सराहना की और इस अभियान को इंदौर में भी आमंत्रित करने की घोषणा की।

कार्यशाला का उद्देश्य न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना था, बल्कि स्थानीय स्तर पर टिकाऊ विकास के मॉडल को बढ़ावा देना भी था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *