August 6, 2025
#Analytics #Blog #Candidates #Education #Events #Feature #Ganga #Haridwar #People #politics #Sadhu sant #Tech news #travel #world #Yatra #श्रधांजलि #सुरक्षा

महाराणा प्रताप की धरती पर संतों का संगम, राष्ट्रभक्ति का भावपूर्ण क्षण

हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर व संतों ने दी श्रद्धांजलि, हल्दीघाटी में गूंजा राष्ट्रधर्म का स्वर

गोगुन्दा (राजस्थान)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की समाधि स्थली पर आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब हरिद्वार से पधारे संत-महात्माओं और हिंदू रक्षा सेना के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी, हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, के नेतृत्व में आए संतों ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र और धर्म के प्रति अपनी अटूट निष्ठा का परिचय दिया। उनके साथ महामंडलेश्वर हितेश्वरानन्द सरस्वती, अन्य संन्यासी और राष्ट्रधर्म के सेवक भी उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा—

महाराणा प्रताप सनातन संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं। उनका त्याग और बलिदान आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”

 

हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप संग्रहालय में भी उनका प्रवास हुआ, जहाँ उन्होंने संग्रहालय में रखे ऐतिहासिक दस्तावेजों और युद्ध स्मृतियों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर समाधि स्थल पर गौ-पूजन, वेद-पाठ, और राष्ट्रसेवा पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक था, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी था कि भारत की आत्मा आज भी जीवित है—और संतों की वाणी से राष्ट्रभक्ति की यह ज्योति और प्रज्वलित हुई है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *