विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज की रैली को हरिद्वार से पहुंचे वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि ने दिखाई हरी झंडी

हरिद्वार/माउंट आबू, 31 मई
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जनजागरूकता हेतु एक भव्य नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी सर्वानंद गिरि समेत कई संत-महात्मा हरिद्वार से विशेष रूप से उपस्थित रहे। संतों ने अपने उद्बोधन में तंबाकू और नशे की लत को समाज के लिए एक गंभीर खतरा बताया और युवाओं को इससे दूर रहने का संदेश दिया।
इसी कड़ी में माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज के ग्लोबल हॉस्पिटल में 31 मई को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तंबाकू निषेध दिवस पर नशामुक्ति रैली के साथ-साथ तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से साधु-संत, चिकित्सक और समाजसेवी भाग लेंगे।
कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार, इस शिविर का उद्देश्य लोगों को आत्मिक बल के माध्यम से नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान वर्षों से समाज में नैतिक मूल्यों और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।