August 6, 2025
#Analytics #Dehradun #Dessert #Ganga #Haridwar #People #politics #world #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #सुरक्षा

वनविभाग की पहल से राहत में वन्यजीव, हरिद्वार वन क्षेत्रों की रेंजों में ट्यूबवेल व जलाशयों की व्यवस्था

घने जंगलों में अब हर वक्त मिलेगा पानी: वन विभाग की पहल से राहत में वन्यजीव, ट्यूबवेल व जलाशयों की व्यवस्था

हरिद्वार, 21 मई 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर वन विभाग ने जंगलों में वन अग्नि की रोकथाम के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए पेयजल की सुनिश्चित व्यवस्था शुरू कर दी है। भीषण गर्मी में जंगली जानवरों को अब प्यास बुझाने के लिए दूर-दूर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

वन विभाग द्वारा की श्यामपुर, रसिया बर्ड, लालडांग, पथरी और रानीपुर जैसी संवेदनशील रेंजों में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। तालाबों का पुनर्जीवन और हर रेंज में नए जलाशयों का निर्माण किया जा रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिससे गर्मी के मौसम में भी लगातार पानी की उपलब्धता बनी रहे

हरिद्वार फॉरेस्ट डिवीजन ऑफिसर पूनम कैंथोला ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए जमीनी स्तर पर काम तेज़ी से किया जा रहा है। गर्मी के इस मौसम में यह पहल जंगलों में रहने वाले हाथी, हिरण, तेंदुआ, बाघ सहित अन्य जीवों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है।

अब जंगलों में ही पानी उपलब्ध होने से न केवल वन्यजीवों की प्यास बुझेगी, बल्कि उनके मानव बस्तियों की ओर बढ़ने की घटनाएं भी नियंत्रित होंगी। वन विभाग की यह पहल वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *