पायलट बाबा की स्मृति में सेवा और साधना का संगम: महायोग फाउंडेशन के तत्वावधान में 1500 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

हरिद्वार : हर माह की 20 तारीख को पायलट बाबा आश्रम एक बार फिर अध्यात्म, सेवा और समर्पण का केंद्र बनता जा रहा है। इस माह भी महायोग फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम में लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन महान योगी पायलट बाबा की स्मृति में उनके विचारों और सेवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर आश्रम में महामंडलेश्वर श्रद्धा माता, महामंडलेश्वर चेतन माता, स्वामी सर्वानंद गिरी, स्वामी सुरेशानंद गिरी, जीवेंद्र तोमर तथा डॉ. दुष्यंत जैसे प्रतिष्ठित संतों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी ने पायलट बाबा के जीवन, उनके आध्यात्मिक योगदान और जनसेवा के मार्ग को रेखांकित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
महायोग फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से आयोजित होने वाले इस आयोजन में न केवल अध्यात्मिक चर्चा होती है, बल्कि समाज सेवा के संकल्प भी दोहराए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस प्रकार का आयोजन न केवल पायलट बाबा की स्मृति को जीवंत करता है, बल्कि नई पीढ़ी को आध्यात्म, सेवा और संत परंपरा से जोड़ने का कार्य भी करता है।
पायलट बाबा आश्रम अब केवल एक आश्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आंदोलन बनता जा रहा है, जो सेवा, योग और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचा रहा है।