स्वामी प्रबोधानंद गिरी बोले—‘हर नागरिक बने राष्ट्र सैनिक

धर्मरक्षक संतों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का किया समर्थन, मोदी सरकार को बताया राष्ट्रहित का प्रहरी
हरिद्वार/श्यामपुर कांगड़ी।
जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने हाल ही में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर समर्थन करते हुए इसे धर्म और राष्ट्र की रक्षा का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की सुरक्षा और सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा के लिए उठाया गया एक साहसिक निर्णय है।
स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने समस्त साधु-संत, महात्माओं से अपील की कि वे एकजुट होकर धर्म और राष्ट्र रक्षा के इस अभियान में केंद्र सरकार के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा, “आज भारत को एकजुट होकर राष्ट्रविरोधी शक्तियों का सामना करना है। यह सिर्फ सैनिकों का नहीं, हर नागरिक का युद्ध है।”
हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने अपनी सेना के सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे मॉडल युद्ध अभ्यास आयोजित करें, ताकि किसी भी राष्ट्रीय आपात स्थिति में संगठन पूरी तरह से तैयार रह सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंदू रक्षा सेना अब जिला स्तर पर संगठनों की बैठकें आयोजित कर रही है, जिनमें स्थानीय नेतृत्व, युवाओं, एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इन बैठकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक सफलता और उसकी भावनात्मक-धार्मिक प्रेरणा पर विचार-विमर्श हो रहा है।
स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने अंत में कहा कि “यह समय केवल आलोचना का नहीं, एकता और संकल्प का है। जब तक भारत में धर्म और संस्कृति जीवित हैं, राष्ट्र अविजित रहेगा।”