September 12, 2025
# Tags
#Business #Education #Haridwar #People #politics #world

“ऑपेरशन सिंदूर” का स्वागत: श्रीगोपाल नारसन ने बताया देशहित में ऐतिहासिक कदम

रुड़की, 7 मई — आतंकवाद के विरुद्ध भारत द्वारा शुरू की गई सैन्य कार्यवाही ‘ऑपेरशन सिंदूर’ को लेकर राष्ट्रभर में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने इस अभियान का जोरदार स्वागत किया है।

 

श्री नारसन ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को पनाह देकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिलवाता रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए, ने पूरे देश को झकझोर दिया था। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर, जो आतंकवाद के अड्डों को सीमापार जाकर निशाना बना रहा है, एक साहसिक और जरूरी कदम है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवार हमेशा से राष्ट्रभक्त रहे हैं और देश की आज़ादी के लिए अपनी जान तक न्योछावर की है। “आज भी उनके दिल में वही जज़्बा है और हम सब भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,” उन्होंने कहा।

 

महापरिषद की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि देशभर के करीब 2 करोड़ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने इस सैन्य कार्रवाई का पूर्ण समर्थन किया है और भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी हैं।

 

श्रीगोपाल नारसन ने सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल आतंकवाद को करारा जवाब है, बल्कि यह की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *