September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Crime #Feature #Haridwar #People #Police #Proceeding #Tech news #travel #world

हरिद्वार वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पथरी रेंज में वन्यजीव शिकार का किया भंडाफोड़, दो शातिर शिकारी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार रेंज के पथरी आरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों का अवैध शिकार करने वाले दो शातिर शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 21 अप्रैल 2025 को यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक बंदूक, चाकू और अन्य शिकार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी किसी बड़े वन्यजीव तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। दोनों आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 2001 और भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस विशेष अभियान का नेतृत्व उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला के निर्देशन में किया गया। टीम में वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, अरविंद (वन दरोगा), योगेश (वन रक्षी), और रोहित सैनी सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *