September 12, 2025
# Tags
#Analytics #Blog #Business #Candidates #Education #Events #Firing #Food #Ganga #Haridwar #People #Police #politics #Proceeding #Recipes #Roorkee #School #Tech news #travel #world #Yatra #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #सुरक्षा

सझुआर में मातृसदन हरिद्वार की नई शाखा का भव्य उद्घाटन, स्वामी शिवानंद महाराज की दिव्य उपस्थिति में हुआ आयोजन

 

बेनीपुर (संवाददाता): प्रखंड क्षेत्र के सझुआर गांव की पवित्र भूमि पर 18 अप्रैल को मातृसदन हरिद्वार की नव शाखा का दिव्य उद्घाटन भव्य आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वामी श्री शिवानंद महाराज की दिव्य उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

स्वामी शिवानंद महाराज का आगमन उनके जन्मस्थली सझुआर में हुआ। गाँववासियों ने भावपूर्ण स्वागत किया। तत्पश्चात नवग्रह पूजन, वास्तुपुरुष पूजन एवं हवन जैसे विधिवत अनुष्ठान संपन्न हुए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित किया।

इस शुभ अवसर पर स्वामी आत्मबोध आनंद जी महाराज, स्वामी सुधानंद जी महाराज, साध्वी ललिता जी सहित मातृसदन आश्रम के अन्य संतगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सझुआर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति से गरिमा प्रदान की।

मातृसदन की इस शाखा की स्थापना मिथिला की आत्मा में नवजागरण का प्रतीक मानी जा रही है। श्रीगुरुदेव की उपस्थिति में यह भूमि पुनः तप, सेवा, ज्ञान और आत्मबोध की ऊर्जा से आलोकित हुई है।

बताया गया है कि स्वामी शिवानंद महाराज अगले कुछ दिनों तक यहीं प्रवास करेंगे, इस दौरान श्रद्धालु उनके सान्निध्य में आकर आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

— रिपोर्ट:[ प्रदीप यदुवंशी], विशेष संवाददाता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *