हनुमान जयंती पर बालाजी धाम में अखंड रामायण और भव्य शोभा यात्रा, साधु-संतों ने किया धर्मरक्षा का आह्वान

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्यामपुर बालाजी धाम, गाजी वाली में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, साधु-संतों और महात्माओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य शोभा यात्रा रही, जो बालाजी धाम परिसर से आरंभ होकर पूरे क्षेत्र में निकाली गई।
शोभा यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर महाराज, व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सहित अनेक धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने महामंडलेश्वर और हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि से आशीर्वाद लिया और कहा, “बालाजी धाम पिछले 11 वर्षों से इस शोभा यात्रा का सफल आयोजन करता रहा है। गुरुदेव को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है।”
स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा धर्म के नाम पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सराहना की। वहीं, हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरी ने प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि “अवैध मस्जिदों और दरगाहों को हटाने की प्रक्रिया उचित है। जिला न्यायालय परिसर स्थित मजार को जल्द हटाया जाए, यह हम सभी साधु-संतों की मांग है।”
गौरतलब है कि उक्त मजार को पूर्व में भी दो बार प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है, लेकिन फिर से वहां अतिक्रमण कर लिया गया। हरिद्वार के संत समाज लंबे समय से इस अवैध निर्माण का विरोध करता आ रहा है।
इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से जहां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई, वहीं समाज में धर्म और न्याय की रक्षा के लिए एकजुटता का संदेश भी गया।