रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के व्यवहार से मचा बवाल, पत्रकारों ने किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान

रुड़की। नगर निगम बोर्ड बैठक में पत्रकारों को बाहर निकालने के मामले में विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इस घटनाक्रम से न केवल स्थानीय मीडिया बल्कि संपूर्ण पत्रकारिता जगत आहत हुआ है। नाराज पत्रकारों ने विधायक के आचरण की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज रुड़की दौरे का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस विवाद से संगठन और सरकार दोनों सकते में आ गए हैं।
बोर्ड बैठक में मीडिया पर पाबंदी से भड़का विवाद
सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने अनाधिकार स्वयं निर्णय लेते हुए पत्रकारों को बैठक कक्ष से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं, कुछ मीडिया कर्मियों ने विधायक और उनके गनर पर धक्का-मुक्की करने और मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया है। इस घटना के बाद पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया।
पत्रकारों की दो टूक – माफी या बहिष्कार
इस अपमानजनक घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने साफ कर दिया कि यदि विधायक प्रदीप बत्रा अपने आचरण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। यह मामला अब केवल रुड़की तक सीमित नहीं रहा, बल्कि व्यापक स्तर पर पत्रकारों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है।
संगठन और सरकार की बढ़ी मुश्किलें
हाल ही में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद उपजा आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब विधायक प्रदीप बत्रा के कारण सरकार और संगठन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर रुड़की आ रहे हैं, और इससे पहले यह विवाद संगठन के लिए सिरदर्द बन चुका है।
समाधान की कोशिशें तेज
सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री के दौरे में कोई व्यवधान न हो। फिलहाल, सबकी नजर इस पर टिकी है कि विधायक माफी मांगते हैं या नहीं, और क्या पत्रकार अपने बहिष्कार के निर्णय पर कायम रहते हैं।
“इस घटनाक्रम ने पत्रकारिता जगत में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, और आने वाले समय में इसका क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।”