संत शिरोमणि रविदास जयंती शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रुड़की। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ शाखा रुड़की की ओर से संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा नई बस्ती, श्याम नगर, रुड़की से होते हुए मकतूलपुरी पहुंची, जहां संघ के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में लोजमो संयोजक सुभाष सैनी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी झांकियों के प्रधानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, सत्य पाल वैद्य, देशराज, आनंद स्वरूप, सुरेश, रविंद्र कुमार, संजीत, पंकज, विकास, अनीत, नानक, गौरव, विनीत, सौरभ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शोभायात्रा में भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रद्धालु गुरु रविदास जी के भजनों पर झूमते नजर आए। इस मौके पर वक्ताओं ने संत रविदास के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में प्रेम, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।